मोबाइल मे सॉफ्टवेर ( Software kaise dale ) डालना सीखे , मोबाइल फ़्लशिंग कैसे करे हिन्दी मे

  दोस्तो कई बार हमारा फोन का सॉफ्टवेर उड़ जाता है खराब हो जाता है ऐसे मे हम मोबाइल  फोन को ऑन करते है तो मोबाइल ऑन नहीं होता या फिर जिस कंपनी का  मोबाइल  फोन है उसी कंपनी का नाम दिखाता है पर ऑन नहीं होता अगर आपके Mobile  फोन मे भी यही प्रॉबलम है तो आप अपने फोन मे एक न्यू सॉफ्टवेर डाल सकते है उपडेट कर सकते है एक न्यू सॉफ्टवेर इन्स्टाल कर सकते है !! अगर आपको नहीं पता तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये इसमे मैं आपको स्टेप टू स्टेप बताऊंगा की मोबाइल मे सॉफ्टवेर कैसे डाले या मोबाइल को फ्लैश कैसे कर सकते है 

mobile software kaise dale
mobile software kaise dale


मोबाइल फ्लैश का मतलब क्या होता है ?
 आसान भाषा मे समझे तो मोबाइल फ्लैश{ Mobile Flash } करने का मतलब होता है आपके मोबाइल मे पहले से जो भी सॉफ्टवेर डला है उसे पूरी तरह से डिलील करके एक नया सॉफ्टवेर इन्स्टाल करना होता है !! इस प्रोसेसिंग मे आपका मोबाइल फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है तो आप अपने इंपोर्टेंट Files कांटैक्ट नंबर को बैकप जरूर ले ले 

मोबाइल मे सॉफ्टवेर {Mobile Flash}डालने के लिए जरूरी चिजे 


  • 1.. आपके पास कंप्यूटर या लेकटोप होना चाहिए जिससे मोबाइल flash कर सके 
  • 2.. आपके पास एक डेटा केबल होना चाहिए जिससे मदद से मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सके 
  • 3..आपके पास सॉफ्टवेर प्रॉबलम वाला फोन होना चाहिए 
ध्यान दे = ये ट्रिक्स Mediatek डिवाइस मे ही काम करेगा !! और इस ट्रिक्स का स्तेमाल सही मोबाइल फोन के साथ न करे सिर्फ सॉफ्टवेर खराब फोन के साथ करे अथवा आपके फोन खराब होने या अन्य प्रॉबलम के लिए हम जीमेदार नहीं होंगे !!तो चलिये अब जानते है की मोबाइल मे सॉफ्टवेर कैसे डाल सकते है { Mobile Flash }

   1. स्टॉक रोम डाउनलोड करे {stock Rom}


मोबाइल मे सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने के लिए सबसे पहले स्टॉक रोम डाउनलोड करना होगा मतलब ओ एंडराइड सिस्टम जो आप अपने फोन मे इन्स्टाल करना चाहते है गूगल मे कंपनी नाम और मॉडेल नंबर से सर्च करे जैसे की Stock Rom Downlod For Sumsang Galaxy A2 Core } { Stock Rom Downlod For Samsung M31}इस तरह से सर्च करने पर आपको 3 से 4 वैबसाइट के लिंक दिखेगा जिसमे से एक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है स्टॉक्स रोम जीप फ़ाइल मे होता है उसे अंजीप कर ले उसी के अंदर सॉफ्टवेर होता है !!

2. SP Flash Tool डाउनलोड करे 


जैसे ही स्टॉक रोम डाउनलोड करने के बाद आपको SP Flash Tool डाउनलोड करना होगा इसके ही मदद से आप अपने मोबाइल फोन को फ्लैश कर सकते है मतलब अपने मोबाइल मे सॉफ्टवेर इन्स्टाल कर पाएंगे !!

यहा से डाउनलोड करे  clik here 

3.Android USB Driver डाउनलोड & इन्स्टाल करे 


इन सब को करने के बाद अब आपको Android USB ड्राईवर डाउनलोड करना होगा जिसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है आपका फोन जिस भी कंपनी का है उसके हिसाब से डाउनलोड करे ओर इसको इन्स्टाल करे क्यूकी इसी के माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम पहचान पाएगा की कोन सा फोन को फ्लैश करना है !! अगर
इन्स्टाल नहीं होगा तो तो ये काम नहीं करेगा अगर कोई प्रोब्लेम है तो अपने PC के MY कुम्प्यूटर पर राइट क्लिक करके Manage वाले आपसन पर क्लिक करके डिवाइस मानेजर मे देख सकते है इन्स्टाल हुआ है या नहीं इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद अब आपको मुख्य काम स्टार्ट होता है की मोबाइल को फ्लैश कैसे करे सॉफ्टवेर कैसे डाले तो आइए जानते है !!

Software-kaise-dale
  Software-kaise-dale

4. SP फ्लैश tool को open करे 


इन सभी को कंप्लीट करने के बाद अब आपको एसपी फ्लैश टूल को OPEN करना है फिर स्काइटर लोडिंग फाइल्स पर क्लिक करे अब इसके बाद आपको आपने जो भी स्टॉक रोम डाउनलोड किया है उसको इसी के अंदर OPEN  करे इसके बाद आपको Firmware पर क्लिक करना होगा फिर ANDROID स्काइटर फ़ाइल को सेलेक्ट करना है यहा पर हर फोन के लिए अलग अलग स्काइटर फ़ाइल होता है तो आपको Android Scatter दिखेगा उसे सेलेक्ट करे फिर उसे पूरा लोड होने दे 

आसानी से समझे  (1) SP फ्लैश को ओपेन करे , (2)उसके बाद scatter लोडिंग पर क्लिक करे
(3) स्टॉक रोम को ओपेन करे और Firmware पर क्लिक करे (4) ANDROID स्काइटर Files को सेलेक्ट

5. मोबाइल मे सॉफ्टवेर डाले 


जैसे ही आप सॉफ्टवेर को लोड कर लोगे इसके बाद अब आपको फ्लैश टूल डाउनलोड करे के आपसन पर क्लिक करना है उसके बाद प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगा और इसे 100% कंप्लीट होने देना है 100% होने के बाद आपको 0% दिखेगा इसके बाद आपको अपना मोबाइल फोन का बेटरी को निकाल कर डाटा केबाल से कनेक्ट करे एक तारफ मोबाइल फोन और दूसरी तरफ कंप्यूटर से कनेक्ट करे जैसे ही कनेक्ट करोगे तो प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगा मोबाइल मे सॉफ्टवेर डालना स्टार्ट हो जाएगा !! इसमे 10 से 15 मिनट लग सकते है जब तक प्रोसेस पूरा न हो तब तक मोबाइल फोन को डेटा केबल से जुड़े रहे देना है जैसे ही प्रोसेसिंग 100% हो जाएगा तो आपके फोन मे अलर्ट सिंगनल दिखेगा जिसका मतलब है के आपके फोन मे सॉफ्टवेर पूरी तरह से डल गया है !!फिर आप अपने फोन को बेटरी लगा कर ऑन कर सकते है 


तो इस स्टेप को फॉलो करके आप अपना मोबाइल फोन मे सॉफ्टवेर प्रॉबलम को ठीक कर सकते है नया सॉफ्टवेर डाल सकते है

Post a Comment

0 Comments