IFSC CODE क्या है IFSC CODE कितने अंक का होता है किसी भी बैंक का IFSC CODE KAISE PTA KARE

 जब से जन धन योजना आया है तब से गरीब से गरीब लोगो के पास भी बैंक अकाउंट हो गया है आज के डिजिटल समय मे बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य हो गया है जिसमे आप अपने कमाई के पूंजी को अपने बैंक अकाउंट मे जमा करके रखते है ताकि आने वाले समय मे काम आ सके लेकिन क्या आपको पता है की IFSC CODE का मतलब क्या होता है !! अक्सर हम किसी ऑनलाइन सेंटर मे जाकर किसी दूसरे की बैंक अकाउंट मे पैसे भेजवाते है तो हमसे पूछा जाता है की इसका IFSC CODE क्या है तो ऐसे मे हमे पता नहीं होता तो हम सोच मे पड़ जाते है की ये IFSC CODE क्या होता है और फिर हम बैंक या किसी दूसरे से पुछने लगते है !! अगर आपको भी IFSC CODE के बारे मे पता नहीं है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये आपको अच्छे से समझ मे आ जाएगा !!

Sbi-का-IFSC-कोड-क्या-है,भारतीय-स्टेट-बैंक-आईएफएससी-कोड
आईएफएससी-कोड-का-मतलब-क्या-होता है

IFSC CODE क्या है 


 आईएफएससी कोड IFSC CODE का फूल फार्म  Indian Financial System Code होता है. इसको हिंदी में भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड कहते है ये कोड 11 अंक का अल्फान्यूमेरिक होता है जिसमे इंगलिश शब्द और अंक का मिश्रण होता है जैसे = PUNB0208100, HDFC0004147, SBIN0005943, 

IFSC Code के शुरू के 4 Word Alphabate के होते है, जैसा की आप जानते है की Alphabate Bank के नाम को दर्शाते है, और इस Code का 5 वा Word हमेशा 0 होता है और Last के 6 अंक Branch Code को भी बताता है. IFSC Code का Use करके आप एक Account से दूसरे Account में पैसे Transfers कर सकते है.अकाउंट नंबर और IFSC CODE के माध्यम से
RBI IFSC Code के माध्यम से सभी बैंको और ऑनलाइन लेन देन पर नजर रखता है  

IFSC CODE का उपयोग 



 एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसा ट्रान्सफर  करने के लिए IFSC Code की आवश्यकता होती है, यदि आपको अपने खाते में रूपये का आदान-प्रदान करना है, तो यह आप RTGS, NEFT,UPI  के माध्यम से कर सकते है, इनका प्रयोग करने में आपको IFSC Code की आवश्यकता होगी, बिना IFSC Code के आप पैसो  का लेन देन  नहीं कर सकते है, यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे भेजते है, तो आपको उसमे खाता धारक को भेजने के लिए IFSC Code की आवश्यकता होगी |

IFSC CODE का पता कैसे करे 


IFSC CODE पता करने के 3 तरीके है इन तीनों तरीको से आप किसी भी बैंक ब्रांच का IFSC CODE को जान सकते है !
बैंक पासबूक = बैंक पासबूक के माध्यम से  आप अपने बैंक ब्रांच का ifsc code को जान सकते है हर बैंक अकाउंट नंबर के साथ IFSC CODE को भी प्रिंट करके देता है बैंक पासबूक देखने पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी 

बैंक शाखा से = आपका जिस भी बैंक शाखा मे अकाउंट खुलवाए है वाहा पर जाकर पता कर सकते है आपको पूरी  जानकारी प्राप्त हो जाएगा !

इंटरनेट से    =   सभी के पास स्मार्टफोन होता है जिसमे आप इंटरनेट यूज करते है ifsc code पता करने के लिए  गूगल मे सर्च कर सकते है अपने स्टेट और जिला को सेलेक्ट करके 

चेक बैंक IFSC CODE  👉   clik Now

ifsc-code-by-account-number,rbi-ifsc-code,ifsc-code-se-branch-kaise-pata-kare
Kisi-bhi-bank-ka-ifsc-code-kaise-pta-kare

Post a Comment

0 Comments