गुम या चोरी हुआ मोबाइल फोन को ऐसे करे लॉक या डेटा रिसेट

आज के समय मे हर किसी के पास एक स्मार्ट मोबाइल फोन होता है जिसे आप एनी टाइम पकड़े होते है ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसके पास आज के डिजिटल समय मे मोबाइल फोन न हो लगभग सभी लोगो के पास होता है जिसमे हम न जाने कितने प्रकार के इंपोर्टेंट डॉकयुमेंट / पर्सनल कांटैक्ट नंबर / फोटो इमेज बैंकिंग सॉफ्टवेर AEPS आईडी लॉगिन करके रखते है लेकिन किसी कारण कही पर आपका मोबाइल गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है और अपने मोबाइल फोन मे पासवर्ड भी नहीं लगाए होते है तो हमे डर रहता है की हमारे मोबाइल फोन


का डेटा चोरी होने का खास कर बैंकिंग से रेलेटेड सॉफ्टवेर AEPS ID को लॉगिन कर कही कुछ ऐसा वैसा मत कर दे जिससे हमार  BANKING FINANCIAL लॉस न हो जाए !! अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह का होता है तो आप ऐसी स्थिति मे अपने GMAIL ID के माध्यम से आप अपना गुम या चोरी मोबाइल फोन को लॉक या पूरा डाटा को रेसेट कर सकते है अपने GMAIL ID के माध्यम से अगर आपको इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल मे हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे !!

1. GMAIL ID से मोबाइल फोन को ट्रैक कैसे करे 


अपने गुम या चोरी हुआ  मोबाइल फोन को ट्रैक या पूरी तरह से कंट्रोल मे करने के लिए आपको गूगल फाइंड माइ डिवाइस एप्प या गूगल मे ऑनलाइन वैबसाइट मे भी ये काम कर सकते हो GOOGLE FIND MY DEVICE सर्विस को GOOGLE ने लांच किया है जिसमे आप अपने गुम फोन को ट्रैक कर सकते है अपने GMAIL ID के माध्यम से अपने मोबाइल फोन को लॉक अनलॉक कर सकते है !!

2. What is google find my device गूगल फाइंड क्या है ?


दोस्तो जैसे की हमने बताया गूगल फाइंड माइ डिवाइस को GOOGLE ने लांच किया है जिसमे अपने मोबाइल फोन को LIVE LOCATION ट्रैक कर सकते है मोबाइल को लॉक / अनलॉक कर सकते है मोबाइल फोन चोरी होने पर मोबाइल डेटा को रिसेट कर सकते है ! यहा तक के आपके मोबाइल फोन मे कितना प्रसेंट बेटरी चार्ज है कितना पॉइंट नेटवर्क टाबर है सभी देख सकते है अपने GMAIL ID ACCOUNT के माध्यम से !!


3. Google Find My Device से मोबाइल को लॉक कैसे करे 


मोबाइल फोन को लॉक करने के लिए आपको गूगल मे GOOGLE FIND MY DEVICE लिख कर सर्च करना है फिर पहले मे जो लिंक आएगा Find My Device- Google इस लिंक पर क्लिक करना है फिर आप मेन पेज मे पहुच जाएंगे फिर आपको अपने Google Gmail ID से लॉगिन करना है ध्यान रहे आप जिस मोबाइल फोन को लॉक करने वाले है उस मोबाइल मे वही Gmail ID एक्टिव होना चाहिए इसका मतलब है की उस मोबाइल मे भी वही जीमेल आईडी चलता हो लॉगिन रहे तब आप अपने मोबाइल को अपने जीमेल के माध्यम से उसको लॉक कर सकते है जब आप अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करोगे तो आपको साइट मे आपका मोबाइल का इमेज दिखाई देगा !! साथ ही साथ मोबाइल मे कितना प्रसेंट बेटरी चार्ज & टाबर दिखाया जाएगा !!

जीमेल आईडी से लॉगिन करने पर आपको 3 आपसन दिखेगा PLAY SOUND, SECURE DEVICE, ERASE DEVICE ये तीन सर्विस आपको मिलेगा

1. PLAY SOUND मे आप अपने मोबाइल फोन को रिग कर सकते है जिसमे 5 मिनट तक रिंगटोन बजेगा 
2. SECURE DEVICE  मे आप पासवर्ड सेट कर सकते है मोबाइल को लॉक कर सकते है पासवर्ड इंटर करके
3. ERASE DEVICE  मे आप अपने मोबाइल डेटा को डिलीट कर सकते है इससे मोबाइल रीसेट हो जाता है जिससे मोबाइल डेटा डिलीट हो जाता है !!


4. Google Find My Device Features


1. डेटा सिक्युर  किसी कारण आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर आप आपने जीमेल आईडी के मदत से अपना  पर्सनल डेटा को मोबाइल से डिलीट कर सकते है !!

2. डिवाइस लॉक  खोये हुआ मोबाइल को बंद या लॉक कर सकते है 


3. IMEI TRACKING   Find My Device App का उपयोग करके अपना मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर सकते हे इसके साथ आप अपना social media accounts और अपने संदेश को track कर पाएगे।

4.Instant Messaging Tracker आपको मालूम है की phone एक electronic device है जो कभी भी और कही भी खो सकता है। या फिर बिगड सकता है या फिर चोरी हो सकता है इन सभी चीजो को देखते हुवे आपको अपने phone को और उसके अंदरसेव  किये हुवे देता को यानीकी आपके important massage को बचाना बहोत ही जरूरी होता है।

  • Gmail के messages का Backup ले सकते है !
  • अपने Contacts का Backup ले सकते है !
  • अपने दूसरे apps के Logins का Backup ले सकते है !

Post a Comment

1 Comments

thanks for your feedback