ये सेटिंग कर लो मोबाइल कभी हैंग नहीं होगा

 क्या आपका मोबाइल हैंग करता है रुक रुक कर चलता है बहुत जल्द गरम हो जाता है !! तो आज हम इस आर्टिकल मे आपको मोबाइल के कुछ ऐसे बेसिक सेटिंग के बारे मे बताएँगे जिससे आप अपना मोबाइल फोन के स्पीड को बड़ा सकते है यूट्यूब मे सर्च करोगे तो आपको तरह तरह के एप्लिकेशन को डाउन्लोड करने को बोला जाता है पर आपको किसी प्रकार का एप्लिकेशन डाउन्लोड नहीं करना है आपको अपने मोबाइल मे  कुछ सेटिंग करना है फिर आपका फोन का स्पीड कुछ हद तक काफी सुधार होगा !!



1. फालतू के डाटा डिलीट करे 


मोबाइल मे तरह तरह के अप्प इन्स्टाल करते है या वैबसाइट  ओपेन करते है तो हमारे फोन मे unwanted कुकीज़ फाइल्स डाटा स्टोर हो जाता है जिससे मोबाइल इंटरनल स्टोरेज फुल्ल हो जाता है जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है ऐसे फाइल्स या अप्प जिसे आप यूज नहीं करते उसे अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दे जिससे स्टोरेज कम हो जाए स्टोरेज कम होगा तो आपका मोबाइल अछे से प्रोपर्ली वर्क करेगा साथ ही साथ अपने मोबाइल फोन का स्टोरेज चेक करके unnecessary अप्प को डिलीट करे और अपने मोबाइल को optimize करे जिससे आपका स्टोरेज क्लेन हो जाएगा इसके लिए आपको किसी प्रकार का बूस्टर क्लीन सॉफ्टवेर डाउन्लोड नहीं करना है ये फेसलिटी आपके मोबाइल फोन के सेटिंग मे मिल जाता है !!

2. App & Files को चिप मे मूव  करे 


आपको पता ही होगा हम जीतने भी App इन्स्टाल करते है विडियो , सॉन्ग, डाउन्लोड करते है वे सभी हमारे मोबाइल फोन के इंटरनल स्टोरेज मे सेव होता है और धीरे-धीरे हमारा स्टोरेज भर जाता है जिससे मोबाइल फोन के प्रोसेसर रेम पर असर पड़ता है और मोबाइल हैंग होने लगता है ऐसे मे आप अपना अप्प, सॉन्ग,विडियो फाइल्स को चिप मे मूव करके मोबाइल फोन को हैंग होने से बचा सकते है 

3. प्ले स्टोर ओपेन करे


प्ले स्टोर को ओपेन करके थ्री लाइन पर क्लिक कर सेटिंग वाले आपसन पर क्लिक करे फिर तीसरे नंबर मे Auto Update Apps का आप्शन होगा जिसमे Dont Auto Update Apps को सेलेक्ट करे क्यूकी आप जब भी डाटा ऑन करते है तो APP औटोमेटिक अपडेट होता रहता  है जिससे मोबाइल गरम हो जाता है और मोबाइल हेंग करने लगता है इसको डॉनट अपडेट औटोमेटिक करने से आप जब तक App को अपडेट नहीं करोगे तब तक अपडेट नहीं होगा और मोबाइल अछे से चलेगा साथ ही बेटरी, इंटरनेट डाटा का भी बचत होगा !!


4. Developer option को ऑन करे 


दोस्तो ये सेटिन मुख्य और लास्ट सेटिंग है इसको ऑन करने के लिए अपने मोबाइल फोन के सेटिन मे जाए और अबाउट फोन पर क्लिक करे फिर आपके सामने बहुत से आपसन खुल के आजाएंगे जिसमे आपको बुल्ड नंबर {Build Number} पर 6 से 7  बार लगातार क्लिक करते रहना है जब तक डेवलपर आपसन इनेबल न हो जाए जैसे ही Developer आप्शन इनेबल होगा तो आपको सन्देस दिखेगा जिसमे लिखा होगा DEVELOPER OPTION IS ENABLE succesfully डेवलपर आप्शन ऑन होने के बाद उस पर क्लिक करना है फिर आपको स्क्रॉल डॉन  करके नीचे के तरफ आना है और Window Animation Scale को खोजना है फिर आपको उस पर क्लिक करेंगे तो 1x या कोई सा भी सिलैक्ट रहता है उसे ऑफ करना है उसी तरह Transition Animation Scale और Animator Duration Scale को बारी बारी से क्लिक करके उसे भी ऑफ {OFF} कर देना है


इससे मोबाइल बहुत जादा फास्ट हो जाता है ये जितना कम होता है उतना ही  फास्ट स्पीड से चलता है इसको आप .5x भी कर सकते है ऑफ करने से बहुत ही जादा फास्ट हो जाता है इसके बाद आपको एक सेटिंग और करनी है उसके लिए नीचे के तरफ आए और Background Process Limit को खोजे ध्यान रहे ये सेटिंग भी आपको डेवलपर वाले आपसन मे ही मिलेगा !! मिलने के बाद उस पर क्लिक करे फिर आपके मे STANDARD LIMIT सिलैक्ट रहेगा जिसमे आपको सेकंड वाले आप्शन NO BACKGROUND PROCESSES को सेलेक्ट करे इससे बैक्ग्राउण्ड मे चल रहे अप्प बंद हो जाएगा जिससे मोबाइल फोन  जल्दी से गरम नहीं होता और हैंग करना बंद हो जाएगा साथ ही साथ इंटरनेट डाटा बेटरी का भी बचत होगा !!

इस तरह से सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपना मोबाइल फोन को हैंग करने से बचा सकते है अगर इससे आपको हेल्प मिला हो तो लाइक & सेयर करे और अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे WHATSAPP बटन से 

Post a Comment

0 Comments