AEPS का फूल फॉर्म आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले

 अगर आपके पास AEPS आईडी है तो आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते है बैलेन्स चेक कैसे करते है जानिए अगर आपको AEPS से आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकालना नहीं आता तो टेंशन मत ले क्यूकी आज के इस पोस्ट मे हम आपको AEPS कैसे यूज करते है और आधार से पैसा कैसे निकालते है इसके बारे मे जानकारी देंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िये और समझिए !!


सबसे पहले जानते है की AEPS क्या होता है इसका मतलब क्या होता और इसका यूज क्या होता है ! क्यूकी बहुत लोगो को पता  नहीं होता की AEPS किसे कहते है इसका क्या यूज है अगर आपको AEPS के बारे मे नहीं जानोगे तो आप इसे यूज करने मे कढ़िनाई  होगी और आपको पैसो का लॉस भी हो सकता है तो आइए जानते है AEPS किसे कहते है !! इसका काम क्या होता है सभी को जानते है स्टेप बाई स्टेप 

1. AEPS क्या होता है


AEPS का फूल फॉर्म Aadhaar Enable Payment Systm आधार सक्षम भुगतान प्रणाली है ! जिसे बैंकिंग लेन देन के लिए NPCI  ( National Payment Corporation of india ) ने बनाया है जो की ग्रामीण नगरो मे बैंक के अभाव के कमी को दूर करता है और बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराता है जिसमे पैसा निकालना - पैसा जमा करना और पैसा चेक करना इसका मुख्य सर्विस होता है AEPS के माध्यम से बैंकिंग से संबन्धित छोटे मोटे काम को आसानी से किया जा सकता है कम समय मे बैंक से काम निकालने के लिए आपको घंटो तक इंतेजर करना पड़ता है क्यूकी बैंको मे काफी जादा भीड़ होती है लेकिन बैंक अकाउंट मे आधार लिंक होने से AEPS के माध्यम से काम को आसानी से और जल्दी किया जा सकता है 

2. AEPS से पैसा कैसे निकाले 


AEPS सर्विस कुछ बैंको द्वारा प्रोवाइड किया जाता है और बहुत से ऐसे प्राइवेट कंपनी है जो की AEPS का सर्विस प्रोवाइड करता है जो की पैड प्रीमियम होता है AEPS  सर्विस को लेने के लिए आपको पैसा देना होता है आप किसी भी कंपनी से AEPS आईडी ले सकते है जैसे की Spice money, Paynearby, Rnfi Relipey ऐसे बहुत से कंपनी है जिससे आप ले सकते है !! तो चलिये अब जानते है AEPS आईडी से पैसा कैसे निकाल सकते है 
दोस्तो आप जिस भी कंपनी का AEPS आईडी यूज करते है उन सभी मे आधार निकासी  ( WITHDRAW ) बैलेन्स इंकुइरी होता है किसी - किसी मे आधार जमा ( डिपॉज़िट ) का भी सर्विस मिल जाता है जिससे पैसा जमा कर सकते है

AEPS के माध्यम से पैसा निकासी पैसा जमा और बैलेन्स इंकुइरी करने के लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा तभी आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते है

1. पैसा निकासी किसी के आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले अपने AEPS आईडी मे लॉगिन कर लेना है फिर पैसा निकासी WITHDRAW ) के आपसन देखने को मिल जाएगा जीस पर आपको क्लिक करना है फिर आपके पास जो भी मारफो डिवाइस है जो आपके कम्पुटर या मोबाइल मे इन्स्टाल है उसे चुने उसके बाद आपको बैंक सेलेक्ट करना है जिस खाता धारक का निकालना चाहते है फिर उसका आधार नंबर दर्ज करे और जितना राशि निकालना चाहते है उतना अमौंट डाले फिर फिंगर प्रिंट स्कैन करे और कस्टमर का फिंगर प्रिंट थंब रखे जैसे ही स्कैन सक्सेसफुल होगा फिर 5 से 6 सेकंड मे खाता धारक का पैसा निकल जाएगा !! पैसा निकलने पर सक्सेसफुल दिखेगा और वे पैसा आपके AEPS वाइलेट मे एड़ हो जाएगा

2. बैलेन्स इंकुइरी करने के लिए बैलेन्स इंकुइरी वाले आपसन पर क्लिक करे और फिंगर प्रिंट डिवाइस सेलेक्ट करे फिर बैंक नाम चुने और आधार नंबर दर्ज करे फिर कस्टमर या फिर अपना मोबाइल नंबर टाइप करे फिर नैक्सट करे देन डिवाइस  जलने लगेगा तब फिंगर प्रिंट रखे और सबमिट पर क्लिक करे फिर आपका बैलेन्स इंकुइरी हो जाएगा जितना भी अकाउंट मे होगा दिखने लगेगा !!

3. आधार जमा  करने के लिए डिपॉज़िट वाले सर्विस पर क्लिक करना है फिर डिवाइस सेलेक्ट करना है और जिस बैंक मे पैसा जमा करना चाहते है उस बैंक को चुने फिर उसका आधार नंबर दर्ज करे और जितना अमौंट जमा करना चाहते है उतना राशि दर्ज करे फिर कस्टमर या फिर अपना मोबाइल नंबर डाल कर स्कैन फिंगर प्रिंट पर क्लिक करे फिर आपका डिवाइस जलने लगेगा तब उस कस्टमर अपने ग्राहक का फिंगर रखना है जैसे ही फिंगर प्रिंट स्कैन हो जाएगा तो पैसा उस ग्राहक के अकाउंट मे चला जाएगा और आपके वैलेट से पैसा कट जाएगा 

तो इस तरह इन सभी स्टेप को फॉलो करके पैसा निकासी, पैसा जमा, बैलेन्स इंकुइरी कर सकते है !!

3. अन्य सर्विस 


AEPS मे पैसा निकासी , पैसा जमा , बैलेन्स इंकुइरी के अलावा और बहुत से सर्विस है जिसे अपने ग्राहको को उपलब्ध करा सकते है !!
1. रिचार्ज सर्विस मोबाइल रिचार्ज , डीटीएच रिचार्ज , डाटा कार्ड रिचार्ज ,बिजली बिल भुगतान , वॉटर बिल भुगतान ,  बस बूकिंग, फ्लाइट टिकिट बूकिंग 

2. माइक्रो एटीएम सर्विस , एसएमएस पेमेंट , QR स्कैन पेमेंट सर्विस ,

3. लाइफ इन्शुरन्स, गाड़ी का बीमा , GST रजिस्ट्रेशन , पैन कार्ड आदि जैसे सर्विस अपने ग्राहक को उपलब्ध करा जा सकता है AEPS के माध्यम से  

Post a Comment

0 Comments