Aadhaar number bank account मे लिंक है या नहीं ऐसे करे चेक

 भारत अब डिजिटल होते जा रहा है जिसमे सभी काम ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से हो रहा है जिससे रोजमरा के लाइफ में कम समय में काम को पूरा करते है ?चाहे कोई खाना मांगाना हो या शॉपिंग करना हो या ऑनलाइन पढाई करना हो या दवाई मंगाना हो  सभी डिजिटल हो गया है !!ऐसे में आपको पता होना चाहिए   की आपका आधार किसी बैंक से लिंक है या नहीं क्युकी आधार का बैंक में लिंक होना बहुत जरुरी है जिससे आप कही भी कभी भी जरुरत पड़ने पर आधार पेमेंट सिस्टम से किसी भी सेंटर में आधार के माध्यम से पैसे की निकाशी / जमा / व् बैलेंस जान सके !!

check-aadhaar-number-bank-account-link-status


स्टेप 1.. आपका आधार किस बैंक में लिंक है जानने के लिए  मोबाइल या लेकटॉप के गूगल ब्राउजर में uidai.gov.in टैप  कर सर्च करे  फिर uidai के ऑफिसल वेबसाइट में आने के बाद मेराआधार पर  क्लीक करे 

                    
स्टेप 2 .. मेरा आधार पर क्लीक करते ही कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा उसके बाद आधार सर्विस वाले सेक्सन में निचे के तरफ check aadhar bank linking status का आप्सन होगा जिस पर कलिक  करना है !! इस तरह से आप इन सभी स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है की आपके बैंक मे कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है



चेक आधार बैंक लिंक पर क्लीक करे क्लिक करते ही नई पेज ओपन होगा कुछ इस प्रकार  👇👇

aadhar-me-mobile-number-link-kaise-kare

स्टेप 3 ..उसके बाद आपको अपना आधार नम्बर या आधार वर्चुअल आईडी को सेलेक्ट करे फिर आधार  नम्बर [वर्चुअल आईडी] दर्ज करे उसके बाद कैप्चा  कोड इंटर  करे कैपिटल हो तो कैपिटल  या स्माल में दर्ज करे फिर सेंड OTP करे फिर आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नो में ONTIME   OTP आएगा




जिसको एंटर करना है फिर सबमिट पर क्लीक करना है ! फिर आपका आधार जिस भी बैंक में लिंक है उसका 
डिटेल आ जायेगा

Aadhaar-number-bank-me-link-kaise-kare


इस तरह से आप इन सभी स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है की आपके बैंक मे कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है





Post a Comment

0 Comments