घर बैठे बैंक अकाउंट का मिनी स्टेट मेन्ट निकाले मोबाइल फ़ोन से

 हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बहुत ही खास जानकारी बताने वाला हूँ जो आपके लिए फायदे मंद साबित होने वाला है !! तो इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़िए जिसमे मैं बताऊंगा की आप अपने बैंक अकाउंट को घर बैठे कैसे मैनेज कर सकते है कब कितना पैसा निकाला और कब कितना जमा किया सभी का आप घर बैठे मिनिस्टेट मेन्ट निकाल सकते है अपने मोबाइल फ़ोन से  आपको बैंक जाने का जरुरत नहीं पड़ेगा !!

दोस्तों इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपका अकाउंट नंबर में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरुरी है अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकते तो दोस्तों आप भी अपने बैंक अकाउंट को घर बैठे मैनेज करना चाहते है तो आपको बैंक में जा कर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लेना है

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे 



बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको बैंक जाना है और एक छोटा सा फॉर्म भरना है (SMS ALERT)  जिसमे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और जिस मोबाइल नंबर को लिंक करना चाहते है उस बैंक का IFSC COD इतना को फॉर्म में भर के बैंक में जमा करना है फिर 7 दिन के अंदर में आपका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा !!

डॉक्यूमेंट =  आधार कार्ड , पैन कार्ड ,  बैंक अकाउंट  का फोटो कॉपी

अब चलिए जानते है बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने पर बैंक अकाउंट के सभी लेन देन का मिनिस्टेट मेन्ट घर बैठे कैसे जाने !!
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PNB MPASSBOOK डाउनलोड कर लेना है आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उसका MPASSBOOK डाउनलोड कर लेना है मैं PNB का बता रहा हु लगभग सभी बैंक का प्रोसेस ऐसा ही होता है !! MPASSBOOK डाऊनलोड कर ओपन करना है जिसमे आपको अपना CUSTOMER ID NO डालना है कस्टमर नंबर सभी का अलग अलग होता है जैसे की बैंक अकाउंट नंबर होता है कस्टमर नंबर आपके बैंक पासबुक में मिल जायेगा जिसको डालना है


डालने के बाद  I  ACCEPT पर चेकमार्क लगाना है फिर प्रोसीड पर क्लिक करना है फिर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको इंटर करना है देन पासवर्ड सेट कर लेना ! जब भी एप्प पर लॉगिन करोगे तो आपको पासवर्ड डालना होगा तो अच्छा से पासवर्ड लगा लेना है फिर लॉगिन कर आप अपने अकाउंट डैशबोर्ड पर आ जाओगे जिसमे आपका नाम पिता का नाम बैंक अकाउंट अवेलबल बैलेंस दिखेगा जिससे आप अपना मिनिस्टेट मेन्ट देख सकते है जिसमे कब कितना का लेन देन हुआ है !!मिनिस्टेट मेन्ट देखने के लिए बैलेंस पर क्लिक करे फिर आप जितना दिन का लेन देन देखना चाहते है डेट सेलेक्ट कर मिनिस्टेट मेन्ट पर क्लिक करे




आपने कितना कब जमा किया कब कितना निकाला सभी का डिटेल आ जायेगा इस तरह से आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते है अपने मोबाइल फ़ोन से !! पोस्ट अच्छा लगा हो तो निचे में बेल आइकॉन का पॉपअप है उसे दबा कर हमारे ब्लोगेर साइट को सब्सक्राइब करे और साथ ही व्हाट्सअप में शेयर करे ताकि आपही के तरह किसी और का भी मदद हो सके 

Post a Comment

0 Comments