वोटर कार्ड कैसे बनाये घर बैठे

 वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है जो सभी भारतीयों के पास होना जरुरी है !वोटर आईडी कार्ड सिर्फ मतदान देने के लिए नहीं किया जाता बल्कि बहुत सारे काम भी आता है ?इससे भारतीय होने का पहचान भी होता है अब सवाल ये है की बहुत सारे लोगो के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो क्या करे ??तोआपको बता दे की आपको कही नहीं जाना है किसी ऑनलाइन सेंटर में जाने की जरुरत नहीं अगर आपके पास मोबाइल / लेकटॉप है तो आप घर बैठे बना सकते है फ्री में किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा !


स्टेप 1.. वोटर आईडी बनाने के लिए अपने मोबाइल या लेकटॉप में गूगल में nvsp.in /  टैप करे फिर सर्च करे ओफेसियल वैबसाइट मे आने के बाद अपने मोबाइल फोन नंबर से रजिस्टर करे फिर मोबाइल नंबर डाले और  कैप्चा कोड डाले फिर सेंड OTP करे आपने जिस मोबाइल नंबर को डाले  है उसमे OTP आएगा उसे डाले और VERYFIY करे  फिर  फिर अपना नाम ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करे और रजिस्टर पर क्लीक करे फिर आप रजिस्टर हो जाओगे 

स्टेप 2..   उसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करे पोर्टल मे आने के पश्चात न्यू वोटर कार्ड बनाने के लिए  फिर FRESH INCLUSION ENROLLMENT  पर  क्लीक करे
स्टेप 3.. उसके बाद सिटीजनशिप में I RESIDE IN INDIA सेलेक्ट करे फिर  आप जिस भी स्टेट राज्य से है उसे सेलेक्ट करे फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे 

स्टेप 4..  उसके बाद अपना जिला  एड्रेस घर नंबर  (village) गांव  और पोस्ट ऑफिस अपन गांव का पिन कोड डाले फिर एड्रेस फ्रूफ में अपना आधार  राशन कार्ड बिजली बिल बैंक आदि को सेलेस्ट करे फिर NEXT करे जैसे ही आप इंग्लिश  में लिखेंगे तो दूसरी तरफ आटोमेटिक हिंदी  में लिखता जायेगा अगर हिंदी में गलत हो रहा हो तो उसे सुधार  सकते है !!




स्टेप 5..उसके बाद अपना जन्म तिथि डाले आधार या रिजल्ट के अनुसार जो  भी सही हो  फिर अपना गांव स्टेट और अपना जिला चुने फिर आप आधार या रिजल्ट  को ऐज  फ्रूफ में डाले TYP DOCUMENT ME MARKSHIT DALE  फिर नेक्स्ट करे



स्टेप 6 ..  Select your Parliamentry/Assembly Constituency में जो भी सविधान सभा आता है उसे चुने फिर नेक्स्ट करे 

स्टेप 7.   उसके बाद अपना परसनल जानकारी जैसे नाम सर नाम मेल फीमेलType of Relationमें  पिता का नाम  डाल देना है फिर अपना फोटो डालना है धयान रखे आप जो भी फोटो डालोगे वही वोटर कार्ड में आएगा फोटो अपलोड करने के बाद नेक्स्ट करे 


स्टेप 8 .. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर  डालना है और अगर वह वेक्ति जिसका आप वोटर कार्ड  बना रहे है किसी भी तरह के जैसे अँधा बहरा है तो ऊपर में दिया है इसको चुने या  नहीं है तो मोबाइल नो डाले फिर नेक्स्ट करे 

उसके बाद प्लेस में अपना गांव या तहसील का नाम डाले फिर नेक्स्ट करे नेक्स्ट करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फिर आपको अपना सभी जानकारी को ध्यान से देखे कुछ गलत है तो बैक बटन पर क्लीक कर सही कर ले फिर सबमिट पर क्लीक करे आपका फॉर्म सक्सेस्फुल्ली सबमिट हो जायेगा फिर nvsp के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर रिफ्रेश नंबर भेज दिया जाएगा  जिससे  आप अपना स्टेटस देख सकते है 


स्टेप 9..  स्टेट्स चेक करने के लिए nvsp.in पर आकर  ट्रैक अप्लीकेशन स्टेट्स पर क्लीक करे फिर जो रिफ्रेश नो मिला है उसे डाले फिर ट्रैक स्टेट्स पर क्लीक करे आप अपना एप्लिकेशन स्टेटस को चेज़ कर सकते है ! आपका एप्लिकेशन फॉर्म कहा तक पहुचा है !!


एक सप्ताह में आपका XDV NO  जेनरेट हो जायेगा  अगर एप्लिकेशन पास नहीं होता है तो आप अपने जिला के BLO से संपर्क कर सकते है !!!! तो इस तरह से सभी स्टेप को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है !!

Post a Comment

0 Comments