Android App कैसे बनाए फ्री मे खुद से

हैलो दोतों अगर आप एक इस्मार्ट फोन यूस करते है और उसमे बहुत सारा एसएमएस एप्प विडियो एप्प इन्स्टाल करके रखते है जिसे आप डेली यूस करते है  लेकिन आपने कभी न कभी ये जरूर सोच होगा की काश  मैं भी कोई ऐसा ऐप्प बना सकता जिसमे एसएमएस, विडियो, कॉलिंग ऐप्प जैसा तो कितना अच्छा होता अपना खुद का ऐप्प यूस करने मे अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है क्यूकी आज के इस टॉपिक मे हम आपको बताएँगे के आप अपना मोबाइल या लेकटोप के माध्यम से Android ऐप्प कैसे बना सकते है चुटकियों मे बिना किसी प्रकार के पैसा लगाए और बिना कोडिंग के तो चलिये अब चलते है हमारे टॉपिक के तरफ और समझते है स्टेप बाई स्टेप तो इस आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा पढे ध्यान लगा कर ताकि अछे से समझ मे आए !!


1. Android ऐप्प बनाने के लिए क्या करे 


1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे गूगल ब्राउज़र ओपेन करे 
2. गूगल मे ब्राउज़र मे appsgeyser.com  लिख कर सर्च करे 
3. अपने जीमेल आईडी से साइन अप करे gmail id टाइप करे और पासवर्ड सेट करे
4. जीमेल आईडी को verify करे  
5. फिर अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे 


2. Android ऐप्प कैसे बनाए 


जैसे ही जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने पर आप अपने Dashboard मे आ जाओगे फिर आपको ऊपर साइट मे Start Now का आप्शन मिलेगा या फिर नीचे साइट मे Create App For Free का आप्शन दिखेगा जिसमे आपको क्लिक करना है ऐप्प बनाने के लिए जैसे ही आप create App पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक न्यू पेज आ जाएगा जिसमे आपको जिस प्रकार का ऐप्प बनाना है उसे चुने जैसे की एसएमएस , विडियो , वैबसाइट , फोटो एडिटिंग , म्यूजिक ऐप्प जो भी बनाना चाहते है उसे चुने जैसे की नीचे इमेज मे दिखाई दे रहा है फिर नैक्सट करे 




ऐप्प को किस कलर मे रखना चाहते है उसका बैक्ग्राउण्ड कलर कस्टोमाइज़ कर सकते है आप जीतने भी ऐप्प मे कास्टिमाइज़ करते है उसका लाइव छोटे से मोबाइल आइकन  मे दिखाया जाएगा राइट साइट मे जिससे आप आसानी से और अछे से ऐप्प को कस्टोमाइज़ करके डेवेलोप कर सकते है जैसे ही आप कस्टोमाइज़ कर लेते है इमेज वागेरा लगा लेते है फिर नैक्सट बटन पर क्लिक करे 

उसके बाद आप उस ऐप्प को जिस भी नाम से बनाना चाहते है अपने मोबाइल फोन मे चलना चाहते है  उस नाम को डाले फिर नैक्सट  करे ! जैसे ही नैक्सट करोगे तो आपके सामने ऐप्प आइकन का आपसन आएगा जिसमे आप चाहे तो इमेज बना कर उपलोड कर सकते है यहा पर आप जो इमेज उपलोड करते है वही उसका लोगो होता है मतलब आप जब भी इस ऐप्प को डाउन्लोड या प्ले स्टोर मे डालेंगे तो सर्च करने पर वही इमेज मे ये ऐप्प मिलेगा !! अगर आप इमेज नहीं उपलोड करना चाहते तो इसे डिफ़ाल्ट भी छोड़ सकते है ! 



जैसे ही आप आइकन सेट कर लेते है तो नैक्सट बटन पर क्लिक करे फिर आपको CREATE APP  का आप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करते है फिर आपका ऐप्प बन कर रैडि हो जाएगा अब आपका ऐप्प पूरी तरह से बान कर रेडी हो गया है जिसे आप चाहे तो डाउन्लोड करके अपने मोबाइल फोन मे चला सकते है और अपने दोस्तो को भी डाउन्लोड लिंक भेज कर डाउन्लोड करवा सकते है और उस ऐप्प को यूस कर सकते है !

ऐप्प को डाउन्लोड करने के लिए आपको अपने DASHBOARD मे आना है और सबसे ऊपर मे आपने ऐप्प बनाया है उसका नाम दिखाई देगा ! राइट साइट मे DONLOD APK का आप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके डाउन्लोड कर सकते है अपने मोबाइल फोन मे और किस तरह से वर्क कर रहा है उसे जान सकते है 


आपके बनाए ऐप्प को कितने लोगो ने डाउन्लोड किया है जानने के लिए अपने DASHBOARD मे लेफ्ट साइट मे STATISTICS का आप्शन देखने को मिल जाएगा ! जिस पर क्लिक करे आप देख सकते है की आपके बनाए ऐप्प को कितने लोगो ने इन्स्टाल किया है ! कितना डाउन्लोड किया है ! और कितने लोग उस ऐप्प को यूस कर रहे है सभी का डीटेल देख सकते है जैसे की नीचे के इमेज मे दिखाई दे रहा है !!



अगर आप इस ऐप्प मे कुछ भी चेंज करना चाहते है तो EDIT वाले आपसन मे क्लिक करके ऐप्प इमेज को कस्टोमाइज़ कर सकते है ऐप्प नाम को चेंज कर सकते है बैक्ग्राउण्ड कलर को चेंज कर सकते है पूरी तरह से कस्टोमाइज़ कर सकते है अपने हिसाब से न्यू feature एड़ कर सकते है और अगर आपका ऐप्प बहुत अच्छा से चलता है न्यू feature जो की अन्य ऐप्प मे नहीं है और लोगो को इस ऐप्प को यूस करने मे काफी अच्छा लग रहा हो ताब आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर मे पब्लिश कर सकते है जिससे आपको अछे खासे कमाई भी होगा 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना की Android App कैसे बना सकते है  फ्री मे इसके बारे मे तो आप अछे से समझ गए होने की अपना खुद का ऐप्प कैसे बना सकते है और उसे यूस कर सकते है आज का टॉपिक अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करना न भूले नीचे whatsapp बटन है उसे क्लिक करके अपने दोस्तो के साथ साझा करे धनवाद !!  

Post a Comment

0 Comments