Aadhaar card me mobile number link है या नहीं ऐसे करे चेक

 हैलो दोस्तो आज के इस टॉपिक मे हम जानेंगे की Aadhaar Card मे Mobile Number link जुड़ा है या नहीं Aadhaar Card मे Mobile Number link है या नहीं जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक अछे से पढे और समझे स्टेप बाई स्टेप तो चलिये अब चलते है हमारे टॉपिक के तरफ 



Aadhar Card  में Me Mobile Number  लिंक है या नहीं जानने के लिए आपको अपना Mobile या लेकटॉप का क्रोमब्राउज़र ओपन करना है फिर uidai.gov.in टैप कर सर्च करना है उसके बाद आप UIDAI के ऑफिसल वेबसाइट पर आ जाओगे फिर my aadhar पर क्लीक करना है ! जैसे ही आप  my aadhaar में क्लीक करोगे तो आपको AADHAAR SERVICES वाले सेक्सन में सामने ही verify an aadhaar number का आप्सन दिखेगा



 
जिस पर आपको क्लीक करना है ! उसके बाद एक नई पेज ओपन होगा कुछ इस प्रकार




जिसमे आपको अपना 12 Digit  आधार नंबर डालना है और कैच कोड डालना है फिर Proceed to Verify  पर क्लिक करना है जैसे ही verify  पर क्लिक करोगे तो आपके  नंबर पर जो भी मोबाइल नंबर लिंक // जुड़ा  होगा उसका डिटेल आ जायेगा



आपके मोबाइल नंबर का लास्ट तीन अंक दिखायेगा इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन चेक कर सकते है इन सभी स्टेप को फॉलो करके 

तो इस तरह से आप सभी स्टेप को फॉलो करके जान सकते है की आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं 

Post a Comment

0 Comments