गवर्नमेंट एप्स 10 सरकारी एप्प जो हर किसी के मोबाइल फोन मे होने चाहिए

 हैलो दोस्तो आज हम कुछ ऐसे सरकारी एप्प के बारे मे जानेंगे जो आज के डिजिटल समय मे आपके काफी हेल्प फुल्ल हो सकता है जिसके फ्री सर्विस को यूज करके अपने लाइफ को डिजिटल लाइफ मे बदल सकते है आपको किसी प्रकार का तकलीफ नहीं करना पड़ेगा आप इन सभी एप्प को यूज करते है तो आपके रोजमरा के लाइफ मे काफी सुधार होगा और समय का बचत होगा छोटे- छोटे ऑनलाइन काम को पूरा करने के लिए किसी ऑनलाइन सेंटर जाने का जरूरत नहीं पड़ेगा घर बैठे ही कुछ मिंटो मे कर सकते हो साथ ही आपको किसी प्रकार का कोई डॉकयुमेंट को पेपरलेस पकड़ने की जरूरत नहीं होगा सभी को आप अपने स्मार्टफोन मे बड़ी ही आसानी से रख सकते है और जरूरत पड़ने पर डाउन्लोड करके किसी  को दे या दिखा सकते है मैं जितना भी एप्प बताने वाला हु सभी भारतीय सरकार के तरफ से लॉन्च किया गया है जिसे आप यूज करके अपने आम लाइफ को डिजिटल लाइफ मे बदल सकते है और आपको किसी प्रकार का तकलीफों का सामना करना नहीं पड़ेगा ! जीतने भी एप्प बताने जा रहा हु सभी आपके लिए काफी फायदे मंद साबित होने वाले है तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये और उन एप्प के बारे मे अच्छे से समझिए !!



1. Voter Helpline 



दोस्तो इस एप्प को भारत सरकार ने 2019 मे बनाया था इस एप्प के माध्यम से आप मतदाता सूची मे नाम जोड़ सकते है अर्थात नया वोटर कार्ड बना सकते है बिना कोई चार्ज के फ्री मे किसी के वोटर कार्ड मे  किसी प्रकार का नाम पता जन्म तिथि को सुधार सकते है आपने जो मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए फोरम भरे है उसका स्टेटस देख सकते है की पास हुआ है या नहीं XDV नंबर के माध्यम से वोटर कार्ड डाउन्लोड कर सकते है !! इस एप्प मे वोटर कार्ड से संबन्धित सभी काम कर सकते है घर बैठे अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के सहारे बड़े ही आसानी से दोस्तो इस एप्प को भारत के हर नागरिक इसका उपयोग कर सकता है और इसका लाभ उठा सकता है आप चाहे तो इसका वैबसाइट मे रजिस्टर करके इसके सारे सर्विस का लाभ उठा सकते है !! दोस्तो इसका एप्प आपको प्ले स्टोर मे मिल जाएगा Voter Helpline के नाम से और आप चाहते है इसका वैबसाइट यूज करना तो आपको गूगल मे  nvsp.in लिख कर सर्च करना है फिर आप NVSP के OFFICIALE WEBSITE मे रजिस्टर करके इसके सभी सर्विस को यूज कर सकते है !!

2. mAadhaar 


आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक होने पर आप अपना आधार कार्ड मे एड्रैस अपडेट कर सकते है वर्चुअल आईडी क्रिएट कर सकते है आधार को रेप्रिंट करा सकते है QR CODE बार कोड बना सकते है अपने आधार के लिए आधार कार्ड मे जीमेल आईडी को लिंक कर सकते है अपने आधार को कभी भी डाउन्लोड कर सकते है इसमे आप अपना बैंक अकाउंट मे आधार नंबर लिंक / जुड़ा है या नहीं देख सकते है इसमे आप आधार से रेलेटेड सभी काम कर सकते है घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आप इसके OFFICIALE WEBSITE uidai.gov.in मे जा कर भी कर सकते है सभी सेवा का लाभ उठा सकते है mAadhaar का एप्लिकेशन आपको प्ले स्टोर मे मिल जाएगा वाहा से डाउन्लोड कर सकते है 


3. mParivahan


इस एप्प को भारत सरकार ने 10th  जनवरी 2017 मे लांच किया था ! इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसका ओनर का नाम और वे  किस राज्य जिला से है जान सकते है साथ ही वह गाड़ी कब किस दिन खरीदा गया उसका कभी चलान कटा है या नहीं सब जान सकते है अगर आप काही जा रहे होते है और ऐसे मे आपको ट्राफिक पुलिस पकड़ लेता है और आप गाड़ी के कागजात को नहीं पकड़े होते है तो आप इसका स्तेमाल कर सकते है क्यूकी इसे खास तौर से मान्यता दिया गया है इसमे आप गाड़ी का पंजीकरण एवं वैधता, बीमा वैधता ,कर वैधता और लिसेन्स संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है आप इसे प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है 

4. digilocker 


डिगीलॉकर मे आप अपने इंपोर्टेंट डॉकयुमेंट को स्टोर करके रख सकते है इसमे आपको 1GB का मेमोरी स्पेश दिया जाता है इस एप्प का खासियत ये है की इसमे आप जो भी डेटा स्टोर करते है वे पूर्ण रूप से सुरछित होता है हम किसी भी काम के लिए जाते है तो अक्सर हम किसी डॉकयुमेंट को भूल जाते है जिससे हमारा काम नहीं होता या किसी दूसरे को संपर्क करके उस डॉकयुमेंट को मँगवाते है ऐसे मे हम लेट हो जाते है जिससे कई बार काम हाथ से चला जाता है तो ऐसे स्थिति मे आप अपने डॉकयुमेंट को डिगी लॉकर मे सेव करके रख सकते है और जरूरत पड़ने पर उसको डाउन्लोड कर प्रिंट कराकर दे या दिखा सकते है 

5. UMANG 


उमंग एक ऐसा एप्प है जिसमे बहुत से डिजिटल सर्विस होता है जिसको आप फ्री मे यूज कर सकते है जिसमे आप ऑनलाइन पैन कार्ड , बर्थ सर्टिफिकेट , डैथ सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र , जाती निवास , EPFO रजिस्ट्रेशन प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री आरोग्य योजना , श्रम सेवा ,हैल्थ कार्ड, पासपोर्ट सेवा अटल पेंशन योजना ऐसे बहुत से सर्विस का लाभ उठा सकते है इसमे रजिस्टर करे ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है इसको आप मोबाइल एप्प या वैबसाइट के माध्यम से यूज कर सकते है !!


6. MPASSPORT


इस एप्प के माध्यम से आप न्यू पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है घर बैठे अपने मोबाइल फोन के सहारे साथ ही साथ आपने अप्लाई फॉर्म को ट्रैक कर सकते है के आपका पासपोर्ट अप्लाई किया है वह कहा तक पहुचा इस एप्प मे पासपोर्ट से संबन्धित काम को कर सकते है !! इसको यूज करने के लिए इसे प्ले स्टोर से डाउन्लोड करके इसमे आपको रजिस्टर कर लेना है फिर आप इसके सर्विस का लाभ उठा सकते है !!

7. Mkvach


अगर आप एक ऐसे एप्प के बारे मे सोच रहे है की अपना एसएमएस को कैसे लॉक करे अपने पर्सनल एसएमएस को कैसे हाइड कर सकते है तो आप इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपना एसएमएस को लॉक कर सकते है जो की पूरी तरह से सिक्युर रहेगा आपका डेटा चोरी होने का कोई डर नहीं होता है अगर आप अपना एसएमएस को लॉक करना चाहते है तो आप इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते है इसको आप प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है 

8. IRCTC Rail Connect 


इसमे आप ट्रेन टिकिट बूकिंग कर सकते है कब कोन सा ट्रेन कहा जाएगा कहा आएगा कोन सा ट्रेन आवेलबल है   इसका पता लगा सकते है इसमे आप आप ट्रेन से संबन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है इसको यूज करने के लिए इसे आप प्ले स्टोर से डाउन्लोड करके इसका उपयोग कर सकते है !!

irctc-ticket-cancellation,irctc-rail-connect-app-for-pc

9. Agrostar


अग्रोस्टर किसान भाइयो के लिए बनाया गया है जिसमे किसान भाई अपना फसल के बारे मे जानने के लिए एक फोटो उपलोड करके अपने फसल के बारे मे जान सकता है की उसके फसल मे कोन सा बीमारी का प्रकोप हुआ है उसके अनुसार अग्रोस्टर सुझाव देता है की आपके फसल मे ये मीबारी है आप इस दवाई का उपयोग करे और किसान अपने फसलों मे लगे किट के प्रभाव को कम करने के लिए बताए गए सुझाव अनुसार दवाई का उपयोग करके अपने फसलों को बीमारी के प्रभाव से छुटकारा दिला लेता है अग्रोस्टर के सुझाव के साथ खेती करने मे किसानो को काफी मदत और मुनाफा होता है !! अगर आप भी अपना खेती का उपज बढ़ाना चाहते है तो अग्रोस्टर एप्प का उपयोग करे और सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करे अग्रोस्टर चिकित्सा वैज्ञानिक से इस एप्प को आप प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है 

agro-star-seeds-company

10.PM KISAN


दोस्तो इस एप्लिकेशन के मदत से आप पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई कर सकते है आपके फॉर्म मे कुछ भी गलत हो गया उसे सुधार सकते है अपना एप्लिकेशन अप्लाई किया है उसका स्टेटस चेक कर सकते है की आपका फॉर्म पास हुआ है या नहीं साथ ही आपके खाते मे पीएम किसान योजना के तरफ से पैसा आया है या नहीं देख सकते है इस एप्प का उपयोग करने के लिए इसे प्ले स्टोर से डाउन्लोड करके रजिस्टर कर इसका यूज कर सकते है अपने मोबाइल फोन से घर बैठे बड़ी आसानी से 

Post a Comment

0 Comments